जी हाँ, गोडैडी 99 सेंट का डोमेन बेच रहा है, पर केवल डॉट-इन्फो (.info)। मैं ने एक डोमेन खरीदा जो टैक्स आदि मिला कर 1.24 का पड़ा – यानी 55 रुपए के करीब। है न अच्छा सौदा? डोमेन बुक कीजिए और उसे ब्लॉगर पर मुफ्त होस्ट कीजिए।
बस समस्या यह है कि एक साल बाद जब रिन्यू करने का मौका आएगा तो शायद सामान्य रेट देना पडेगा, जो कि आज की तारीख में USD8.95 है।
7 replies on “एक डॉलर का डोमेन”
यह कोई रिलाइंस की कम्पनी तो नहीं 🙂
भाई एक साल में 365 दिन होते है. 😀
ह्म्म, ग्राहक पकड़ने का अच्छा तरीका है। 🙂
रमण जी, .info डोमेन और भी कई रजिस्ट्रार पर इतना ही सस्ता है..पहले साल के लिये. मैने भी २ .info डोमेन बुक करा लिये जनवरी में 🙂
आजकल .info पर सेल चल रही है, बहुत से रजिस्ट्रार दे रहे हैं सस्ते में। अभी थोड़े दिन पहले इसी तरह .org डोमेन बड़े सस्ते मिल रहे थे। 🙂
वैसे गोडैडी पर तो कई जुगाड़ हो जाते हैं सस्ते में यदि कोई डिस्काऊन्ट कूपन मिल जाए(जो कि इंटरनेट पर ढूँढने पर बहुत मिलते हैं)। 😉
रमण भाई, हम भी किसी जमाने में इस .९९ के फेर में आकर ले लिये थे..अब दो सालों से पूरा पैसा भर रहे हैं और फिर भी .इन्फ़ो, न कि .कॉम…एक साल के ७ डॉलर बचाने के पहले .कॉम और .इन्फो के बीच भी आंकलन कर लेना अच्छा होगा. वैसे, जानकारी बढ़िया है और बहुतों के काम आयेगी. सिर्फ ब्लॉग चलाने के लिये तो बिल्कुल ही उचित. 🙂
.com ही लेना अच्छा है