यदि आप अपने चिट्ठे के लिए अपने सर्वर पर वर्डप्रेस का प्रयोग कर रहे हैं, तो वर्डप्रेस का नया रूपान्तर 2.6 इन्सटाल कर लें। कई प्रयोक्ताओं को वर्डप्रेस 2.6 अपग्रेड करने के बाद, लॉग-इन करने में दिक्कत आई है। मुझे भी आई। यदि आप को लॉग-इन करने की समस्या आती है, तो उस का इलाज यह है कि अपने कंप्यूटर पर से कुकियों (cookies) को खत्म करें।
वर्डप्रेस 2.6 में नया क्या है, यह इस वीडियो में देखें –
2 replies on “वर्डप्रेस 2.6 अपग्रेड”
कॉल साहब को जन्माष्टमी की बधाई हो!
bahut dinon se aap hindi mein kuchh nahee likh rahe hain kripaya likeiye, maine shuruwati dinon mein aapko bhut pdha hai.