गूगल वाले, लगता है कुछ भी किए बिना नहीं छोड़ेंगे। अब पेपाल की छुट्टी करने पर तुले हुए हैं। गूगल का नया शोशा है गूगल चैक-आउट। पहली नज़र में देखने पर पता चलता है कि इंटरफेस आसान होने के कारण इसे लाखों सदस्य बनाने में देर नहीं लगेगी। खरीदारों को बस अपना जीमेल पता प्रयोग करना है, यदि आप अपना सिटी-कार्ड इस में रजिस्टर कराते हैं तो सीधे पाँच डॉलर का इनाम। विक्रेता माल बेचने के लिए ऍड–वर्ड्स खाते का प्रयोग कर सकेंगे। कुछ तो दूसरों के लिए छोड़ो, यार।
1 reply on “गूगल का चैक-आउट”
गूगल वालों की इस पेशकश पर मैं कोई टिप्पणी नही दे सकता क्योंकि मुझे आन-लाईन खरीदारी का कोई तजरबा नही है। गूगल वाले हर दिन कुछ ना कुछ करते जा रहे और उन्हें पता है कि उनके पीछे बहुत सारी कम्पनियाँ अपने नाखुन तेज़ कर रहे हैं ताकि गूगल वालों की छुट्टी करे, खैर ये जानकारी देने के लिए धुन्यवाद