ऑडियो-ब्लॉगिंग का नया तरीका

आज रा॰ च॰ मिश्र के ब्लॉग पर लिखी ऑडियो-प्रविष्टि से ऑडियो-ब्लॉगिंग का नया तरीका पता चला। न माइक्रोफोन की ज़रूरत, न ऑडियो सॉफ्टवेयर की और न वेबस्पेस की। ब्लॉगर का नया प्रकल्प है ऑडियो ब्लागर — अपना खाता खोलिए, या अगर पहले से ब्लॉगर खाता है, तो उसे प्रयोग कीजिए, उन्हें एक टेलीफोन नम्बर दीजिए एक कोड चुनिए, बस। अब 415-856-0205 पर फोन कर के अपनी प्रविष्टि रिकार्ड कीजिए — हो गया। ऑडियो ब्लागर आप की आवाज़ की MP3 फाइल बना कर आप के चुने हुए ब्लॉगर ब्लॉग पर डाल देगा। समय सीमा है पाँच मिनट, पर अभी तक फोन नम्बर केवल यूऍसए में है। परन्तु ऑडियो-ब्लॉगर का कहना है कि वे हर ऐसी जगह नम्बर दे देंगे जहाँ से माँग आएगी। तो फिर किस बात की देर है? भारतवासियो, लिखो ब्लॉगर को। खैर मैं ने ब्लॉगर पर इस के लिए एक खाली चिट्ठा तो बना दिया, पर वहाँ से MP3 फाइल की लिंक उठा कर मैं यहाँ भी पोस्ट कर सकता हूँ। तो लीजिए सुनिए (अवधि 77 सेकंड)।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *